Samastipur News:सड़क जाम कर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

थाना क्षेत्र के केराई पुल चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय-अंगारघाट मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की.

By Ankur kumar | November 12, 2025 6:44 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के केराई पुल चौक के समीप आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय-अंगारघाट मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि केराई डीह वार्ड 6 में करीब एक दर्जन से अधिक घर में देसी मिलावटी पेय पदार्थ का कारोबार होता है. कुछ घरों में मिलावटी पेय पदार्थ बनायी भी जाती है. जहां स्थानीय लोग मिलावटी पेय पदार्थ पीते हैं. इससे करीब छह महीने में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है लेकिन जानकारी के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. लोगों ने आरोप लगाया कि बीते दिन मंगलवार को गांव के ही शनिच्चर राम के करीब 37 वर्षीय पुत्र छोटेलाल राम उर्फ छोटू राम की देसी मिलावटी पेय पदार्थ पीने से मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार तो कर दिया गया लेकिन बुधवार की सुबह ग्रामीण स्तर पर कारोबारी को देसी मिलावटी पेय पदार्थ बेचने से मना किया गया तो कारोबारी गालीगलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. इसके बाद पूरे ग्रामीण एकजुट होकर दलसिंहसराय-अंगारघाट के मुख्य पथ को केराई पुल चौक के समीप जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आगजनी करना शुरू कर दिया. साथ ग्रामीणों ने अपना एकजुटता का परिचय देते हुए कुछ कारोबारी के घर से देसी मिलावटी पेय पदार्थ बनाने वाले मसाला आदि को भी जब्त कर लिया. जाम स्थल पर नारेबाजी करने लगे.

112 पुलिस टीम लोगों के आक्रोश को देखकर वापस लौट गयी

जानकारी पर पहुंची 112 पुलिस टीम लोगों के आक्रोश को देखकर वापस लौट गयी. दलबल के साथ पहुंची रोसड़ा उत्पाद थाना प्रभारी पल्लवी कुमारी ने ग्रामीणों की निशानदेही पर छापेमारी करनी शुरू कर दी. इसमें से पुलिस ने नरेश महतो के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी मिलावटी पेय पदार्थ बरामद किया. दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ग्रामीणों के निशानदेही पर करीब एक दर्जन घर में छापेमारी की इसमें से कुछ घरों में से पुलिस ने देसी मिलावटी पेय पदार्थ भीड़ बोतले भी बरामद की. मृत छोटेलाल राम उर्फ छोटू राम की पत्नी रजनी देवी ने बताया कि उसके पति मंगलवार की सुबह आलू बोने खेत में गये हुए थे. उधर से ही वह मिलावटी पेय पदार्थ पीने चले गये. उसके बाद जब वह 10 11:00 के करीब घर पहुंचे तो वहां उल्टी की. इसके बाद उनकी मौत हो गई. वार्ड सदस्य अजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस जानकारी के बावजूद कार्रवाई करने में विफल हो रही है. अब तक देसी मिलावटी पेय पदार्थ पीने से करीब 6 महीने में केराई पंचायत के सिर्फ 6 वार्ड में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें धनिक राम के पुत्र सोनेलाल राम, गुड्डू राम के पुत्र रामविलास राम, अनूप राम के पुत्र रामाश्रय राम, नंदन राम के पुत्र दिनेश राम और शनिच्चर राम के पुत्र छोटे लाल राम उर्फ छोटू राम शामिल हैं.

हालत को देख फूटा गुस्सा

आक्रोशित लोगों ने बताया कि छोटेलाल राम के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं रूबी कुमारी, शिवानी, रमा कुमारी, ऋषभ और ऋशु है. यह बहुत ही गरीब परिवार से है. अब इन लोगों का भरण पोषण कैसे होगा. इसकी चिंता लोगों को सता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है