Samastipur News:छठव्रतियों की सुविधा के लिए कुलपति ने दिये निर्देश

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित गोराई घाट में कुलपति डा पीएस पांडेय ने निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारी कई आवश्यक निर्देश दिये.

By Ankur kumar | October 23, 2025 7:05 PM

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित गोराई घाट में कुलपति डा पीएस पांडेय ने निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारी कई आवश्यक निर्देश दिये. यह सुझाव दिया कि घाट की पूर्णरूप से साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि छठव्रतियों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. साथ ही जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए पानी में सुव्यवस्थित घेराव करने का निर्देश दिया. जिससे नदी के पानी के अंदर गहराई में व्रती न जा सकें. मौके पर कुलपति के सचिव अनिल कुमार शर्मा, सम्पदा पदाधिकारी डॉ सीके झा, सुरक्षा पदाधिकारी विपिन कुमार, अध्यक्ष शिरीश कुमार, सचिव जय प्रकाश, संयोजक श्रीराम सिंह, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, प्रभात कुमार चौधरी, राम कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि आस्था का महापर्व छठ के शुरु होने में अब महज एक दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों की स्थिति साफ-सफाई के अभाव में पर्व के योग्य नहीं हो सका है. कुछ स्थानों पर लोग अपने स्तर से घाटों की सफाई में जुटे हैं. परंतु प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण इसमें सफलता पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है