Samastipur News:भोला टॉकीज आरओबी निर्माण : 1 दिसंबर से वाहनों का रूट डायवर्ट
रेलवे स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक 53 ए भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी एवं अप्रोच रोड निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-पूसा पथ व समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक 53 ए भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी एवं अप्रोच रोड निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भोला टॉकीज गुमटी के पास रूट डायवर्ट किया है. ताजपुर रोड में इस स्थल के पास करीब 988 मीटर का ब्लॉक लेना है. इसके लिए वाहनों को नया रूट होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है. एक दिसंबर से यह प्रभावी होगा. जानकारी के अनुसार पूसा की ओर से आने वाले व जाने वाले बड़े वाहन बस, ट्रक आदि इमली चौक से सुभाष चौक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकते हैं. पूसा की ओर से आने वाले छोटे वाहन 2 पहिया व 4 पहिया गुरगुरी चौक से शंभूपट्टी चौक व पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया जेल चौक से गुरगुरी चौक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकते हैं. पूसा से आने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया समपार फाटक 55 सी होते हुए दूधपुरा चौक से समस्तीपुर शहर में प्रवेश कर सकते हैं. यह मार्ग वन वे रहेगा. वहीं समस्तीपुर से पूसा की ओर जाने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया धर्मपुर चौक से समपार फाटक 54 सी होते हुए पूसा की ओर प्रस्थान करेंगे. यह मार्ग भी वन वे रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
