Samastipur News:दावा-आपत्ति को लेकर दो शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
प्ररूप 18 (स्नातक निर्वाचन) एवं प्ररूप 19 (शिक्षक निर्वाचन) के आवेदन लेने में सहयोग के लिए सिंघिया प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Samastipur News:सिंघिया : दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है. अहर्त्ता तिथि 1.11.2025 के आलोक में प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने व प्ररूप 18 (स्नातक निर्वाचन) एवं प्ररूप 19 (शिक्षक निर्वाचन) के आवेदन लेने में सहयोग के लिए सिंघिया प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बीडीओ विवेक रंजन के द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार 25 नवंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल की जा सकती है. दावा-आपत्ति एवं आवेदन प्राप्ति कार्य में सहयोग के लिए दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो अगले आदेश तक प्रखंड निर्वाचन कार्यालय, सिंघिया में अपनी सेवा सुनिश्चित करेंगे. जिन मतदाताओं का नाम पहले से सूची में है, लेकिन उसमें कोई त्रुटि है, वे सुधार के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन दे सकते हैं. दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन प्रखंड/अंचल कार्यालयों के अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय में भी जमा किए जा सकते हैं. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
