Samastipur News:पिकअप लूट कांड में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित बहिरा चौर में एनएच 28 पर वर्ष 2021 में हुई पिकअप लूट कांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 7:22 PM

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित बहिरा चौर में एनएच 28 पर वर्ष 2021 में हुई पिकअप लूट कांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 से फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया गया. गिरफ्तार बदमाश विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव निवासी बनारसी महतो का पुत्र छोटू कुमार एवं सहदेव महतो का पुत्र इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह चार साल से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों फरारी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है