Samastipur News:दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

महाविद्यालय खेल पदाधिकारी उदय शंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 27, 2025 7:08 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कालेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के संरक्षण, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय खेल पदाधिकारी उदय शंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी का सम्मान पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ से किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए उदय शंकर विद्यार्थी ने अतिथियों हेतु स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. चौधरी ने कहा कि खेल भी पढ़ाई का अंग होता है. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का बास होता है. अतः शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है. उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें और अपना, अपने महाविद्यालय एवं देश का नाम रौशन करें. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 7 महाविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन कराया. महिला वर्ग में तीन महाविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन कराया. क्वार्टर फाइनल में आरबी कालेज का मुकाबला केएसआर कालेज के साथ हुआ. इसमें आरबी कालेज ने 3/1 से मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरा मुकाबला आरके कालेज एवं आरबीएस कालेज तेघरा के बीच जारी है. इस खेल में चीफ रेफरी के रूप में अमरीश कुमार एवं अम्पायर के रूप में अभिषेक इन्दीवर ने अहम भूमिका निभाई. सहायक के रूप में दीपक कुमार ने अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है