Samastipur News:पूसा में देसी कट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव से लोडेड देसी कट्टा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना तीन युवकों को मंहगा पर गया.

By Ankur kumar | October 22, 2025 5:45 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव से लोडेड देसी कट्टा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना तीन युवकों को मंहगा पर गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें संतोष राय के पुत्र अभिजीत कुमार उर्फ रिक्की कुमार, चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनहा निवासी मिथलेश राम के पुत्र कृष्ण कुमार एवं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास निवासी सतो सहनी के पुत्र रामप्रीत कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि हथियार लहराते हुए वीडियो सर्वप्रथम अभिजीत ने सोशल मीडिया पर डालकर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास किया. वायरल वीडियो की पड़ताल करने जब पूसा पुलिस की टीम युवक के परिवार के पास पहुंची तो अभिभावक से समुचित उत्तर नहीं मिलने के कारण अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम हथियार की खोज करते कुशवाहा चौक सोमनाहा के समीप जुआ खेल रहे युवकों को दबोच लिया. जिस दौरान कृष्णा के पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के साथ अनुसंधान में गति प्रदान करते हुए पुलिस टीम की सदस्यों ने पुनास से रामप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस कांड संख्या 123/25 दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है. सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रमेश कुमार के अलावा एएसआई कुमार सुधांशु, एएसआई गोरखनाथ सिंह, एएसआई कंचन बाला सहित सशस्त्र बल शामिल थे. दूसरी ओर दीघरा गांव से 2012 में हल्दी चोरी के वारंटी दिलीप महतो के पुत्र रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है