Railway news from Samastipur:समस्तीपुर मंडल में तीन एनएसजी दो श्रेणी के स्टेशन
मुजफ्फरपुर स्टेशन को समस्तीपुर में शामिल होने के बाद मंडल में शामिल होने के बाद मंडल में एनएसजी दो श्रेणी के अब तीन स्टेशन हो गये हैं.
Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर स्टेशन को समस्तीपुर में शामिल होने के बाद मंडल में शामिल होने के बाद मंडल में एनएसजी दो श्रेणी के अब तीन स्टेशन हो गये हैं. 1 नवंबर को प्रकाशित सूची के अनुसार रेल मंडल में दरभंगा, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर एनएसजी 2 श्रेणी के स्टेशन हैं. जबकि एनएसजी तीन श्रेणी में सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सकरी, रक्सौल, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज व सीतामढ़ी स्टेशन शामिल हैं. वहीं एनएसजी 4 श्रेणी के स्टेशन में सुगौली, बनमनखी, बैरगनिया और चकिया स्टेशन शामिल हैं. समस्तीपुर रेल मंडल में एनएसजी एक श्रेणी का कोई स्टेशन नहीं है. रेल मंडल में कुल 220 स्टेशन हैं. इसमें सबसे अधिक 110 स्टेशन एनएसजी 6 श्रेणी में हैं. जबकि 52 स्टेशन एचजी तीन श्रेणी में रखे गये हैं. वहीं 20 स्टेशन एच जी दो श्रेणी में है. लहेरियासराय, सलोना, रुसेरा घाट, हसनपुर रोड स्टेशन एनएसजी 5 में शामिल हैं.
ऐसे होता है स्टेशन का श्रेणी
सालाना 10 मिलियन से अधिक आउट वार्ड यात्री रहने पर एनएसजी 2 श्रेणी मिलती है. आउटवार्ड यात्रियों की संख्या 5 मिलियन से लेकर 10 मिलियन तक रहने पर सालाना एनएसजी तीन श्रेणी में रखा जाता है. इसी तरह दो से लेकर 5 मिलियन तक के यात्रियों की संख्या में एनएसजी 4 श्रेणी मिलता है. जबकि एक मिलियन से लेकर 2 मिलियन तक में एनएसजी 5 श्रेणी आवंटित होती है. एक मिलियन तक यात्रियों की संख्या सालाना रहने पर एनएसजी 6 श्रेणी मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
