Samastipur News:बिथान में मक्का उद्योग की अपार संभावना

प्रखंड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए फैक्ट्री व उद्योगों की स्थापना की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 28, 2025 7:26 PM

Samastipur News:बिथान : प्रखंड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए फैक्ट्री व उद्योगों की स्थापना की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है. क्षेत्र में मक्का की पैदावार काफी अच्छी होती है. लेकिन प्रोसेसिंग यूनिट नहीं होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता. स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि बिथान में मक्का से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना होती है तो किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर दाम मिलेगा. साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. बता दें कि बिथान, अलौली, कुशेश्वरस्थान, हसनपुर सहित आसपास के कई प्रखंडों में बड़े पैमाने पर मक्का की खेती होती है. इन सभी क्षेत्रों के किसानों को एक बड़े बाजार और प्रोसेसिंग यूनिट की सुविधा मिल सकेगी. जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. इसके साथ ही बिथान प्रखंड में गन्ने का भी अच्छा उत्पादन होता है. जिसे हसनपुर चीनी मिल में उपलब्ध कराया जाता है. इसी तरह मक्का की बंपर पैदावार का सही उपयोग तभी संभव होगा जब यहां पैकेजिंग, प्रोसेसिंग या संबंधित उद्योग स्थापित किये जायें. स्थानीय लोग बताते हैं कि बिथान में रैक प्वाइंट का निर्माण अंतिम चरण में है. जिसके शुरू होने के बाद क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना और बढ़ जायेगी. रैक प्वाइंट के माध्यम से तैयार माल की ढुलाई व आपूर्ति आसान होगी. व्यापार को नई गति मिलेगी. उद्यमियों को निवेश के लिए बेहतर अवसर मिलेगा. भौगोलिक दृष्टि से भी बिथान अत्यंत उपयुक्त माना जाता है. क्योंकि यह समस्तीपुर जिले के अंतिम छोड़ पर स्थित होकर पांच जिलों दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा से घिरा हुआ है. इससे परिवहन, व्यापार और सप्लाई चेन मजबूत होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार रोजगार बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है. ऐसे में बिथान में भी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में पहल होगी. जिससे किसान, व्यापारी और युवाओं सभी को लाभ मिलेगा. बिथान आर्थिक विकास की ओर एक बड़ी छलांग लगा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है