Samastipur News:सेमिनार में नैनो मेटेरियल की उपयोगिता प्रस्तुत

स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम की अध्यक्षता में भौतिकी विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रिसेंट ट्रेंड्स इन नैनो मैटेरियल्स विषय पर सेमिनार हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 6:41 PM

Samastipur News:ताजपुर : स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम की अध्यक्षता में भौतिकी विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रिसेंट ट्रेंड्स इन नैनो मैटेरियल्स विषय पर सेमिनार हुआ. मुख्य अतिथि प्रो तपन कुमार शांडिल्य, ने विषय पर प्रकाश डाला. वहीं प्रो देवदत्त चतुर्वेदी, डॉ पवन कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ. विश्वरूप पॉल थे. अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, बुके एवं स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया. प्रधानाचार्य ने नैनो मैटेरियल्स के बारे में संक्षेप में बताया. नैनोमैटेरियल्स के उपयोग विविध और तेजी से विकसित हो रहे हैं. जो हम सब लोग आज अनुभव करते हैं. नोमैटेरियल्स का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. विशेष रूप से कैंसर के इलाज और दवा वितरण में बायो-नैनोमैटेरियल्स और नॉन-इनवेसिव कॉम्बिनेशन थेरेपी के क्षेत्र में नए अनुसंधान और विकास हो रहे हैं. नैनोमैटेरियल्स का उपयोग ऊर्जा भंडारण और उत्पादन में किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. नैनोमैटेरियल्स आधारित एयर प्यूरीफिकेशन सॉल्यूशंस और सौर ऊर्जा प्रणालियों में नये अनुप्रयोग विकसित किये जा रहे हैं. इस आयोजन में सचिव भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष कामिनी भारती और रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना कुमारी हैं. संचालन कामिनी भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कल्पना कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है