Samastipur : मतगणना को ले जवानों ने किया फ्लैग मार्च
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला.
सरायरंजन . 14 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मुसरीघरारी चौराहा व क्षेत्रों और आसपास के इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मतगणना के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखें. किसी भी अफवाह या उकसावे वाली गतिविधि से दूर रहे. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक संदेश दिया गया. प्रशासन ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
