Samastipur News:नरहन जाने वाली सड़क दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बीडीएनआर पथ के खोकसाहा से नरहन स्टेट को जाने वाली मुख्य सड़क में स्लुइस गेट के निकट सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है.

By ABHAY KUMAR | July 19, 2025 6:56 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बीडीएनआर पथ के खोकसाहा से नरहन स्टेट को जाने वाली मुख्य सड़क में स्लुइस गेट के निकट सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. कारण यह कि सड़क में होल हो गया है. इस रास्ते से सैकड़ों की संख्या में बड़े- छोटे वाहन गुजरते हैं. प्रशासनिक गाड़ियां भी फर्राटे से दौड़ती रहती है. लेकिन किसी का ध्यान इस मौत के कुआं पर नहीं पड़ता है. इसी रास्ते से गुजर रहे जिपा जितेंद्र राम, राजद नेता मुकेश पूर्वे, विनय कुमार राय आदि ने पेड़ के डंठल को गड्ढे में रख कर एक सांकेतिक चिन्ह बना दिया है ताकि राहगीरों को सचेत किया जा सके. जिससे किसी भी तरह का दुर्घटना इत्यादि नहीं हो. पथ निर्माण विभाग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रोसड़ा से मोबाइल पर संपर्क करने का कोशिश की गयी. मोबाइल बंद होने के वजह से संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है