Samastipur News:अनुसंधान लक्ष्यों को पूरा करने की जरूरत : डॉ सिंह
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में प्रसार शिक्षा परिषद की नौ वीं बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिकों ने केंद्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में प्रसार शिक्षा परिषद की नौ वीं बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिकों ने केंद्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बीज उत्पादन, किसान प्रशिक्षण, ऑनफार्म ट्रायल के साथ तकनीकों का किसानों के खेत में व कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रदर्शन के बारे में डाटा दिया. संबोधित करते हुए कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि किसानों की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने के लिए पूरी शक्ति से काम करना होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उप महानिदेशक प्रसार शिक्षा डा पी. दास ने पानी के मात्रात्मक उपयोग व कार्बन उत्सर्जन से संबंधित डाटा की जानकारी इकट्ठा करने की सलाह दी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व सहायक महानिदेशक डॉ रणधीर सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की कुछ न कुछ सफलता की कहानी होती है. उसे प्रकाशित करना चाहिए. ताकि उससे दूसरे किसानों को प्रेरणा मिल सके. निदेशक प्रसार शिक्षा ने विश्वविद्यालय के शाट, मिड व लांग टर्म लक्ष्यों के बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी दी. कहा कि किसानों को मूल में रखकर लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करने की जरूरत है. संचालन डा सौरभ त्रिवेदी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव कुमार ने किया. डीन एग्रीकल्चर इं. डॉ रामसुरेश, डीन कम्युनिटी साइंस डा उषा सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ सुधीर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
