Samastipur News:प्रेमी के साथ ससुराल में रह रही थी दो साल पूर्व लापता नाबालिग

हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव से दो साल पूर्व लापता नाबालिग लड़की को हलई पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By ABHAY KUMAR | July 26, 2025 6:31 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव से दो साल पूर्व लापता नाबालिग लड़की को हलई पुलिस ने बरामद कर लिया है. नाबालिग लड़की के लापता होने के को लेकर अभिभावक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके बाद से हलई पुलिस के द्वारा उसकी खोज की जा रही थी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने के बाद वैशाली जिले के महिसौर महिपुरा में रह रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बरामद कर बयान के लिए समस्तीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया है. उसका प्रेमी पति फरार बताया गया है. नाबालिग लड़की से विवाह करने के विरुद्ध पति पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात बताई गई है. न्यायालय में दिए गए बयान के अनुसार नाबालिग लड़की अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है