Samastipur News:बैठक में प्रतिरोध सभा करने का निर्णय

प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी भाकपा माले पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को हरिदर्शन के आवास परिसर व तननजय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 23, 2025 6:58 PM

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी भाकपा माले पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को हरिदर्शन के आवास परिसर व तननजय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार एवं प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान थे. इसमें कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक महादलित ग्रेजुएट छात्रा को गलत नीयत से बहला फुसलाकर कर साजिश के तहत गांव के तीन युवक संगम कुमार, सचिन कुमार एवं गुड्डु कुमार ने ही अपहरण कर लिया गया है. उक्त घटना की प्राथमिकी अंगारघाट थाना में दर्ज होने के बाबजूद करीब एक सप्ताह बाद भी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल है. महादलित छात्रा के अपहरण की घटना, पुलिस की विफलता के खिलाफ एवं सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 30 नवंबर को रेवाड़ी खादी भंडार चौक पर प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है. संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि दलितों और महादलितों पर हमले और दमन की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. मौके पर रोहित कुमार पासवान, राम सगुण सिंह, गनौर सहनी, श्याम नारायण चौरसिया, निर्धन शर्मा, रामसागर राम, शैरुल खातून, शंभू राम, हरिदर्शन कुमार, राज कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है