Samastipur : शादी की तिथि थी निश्चित, घर से निकल गई युवती
प्रखंड क्षेत्र में युवक युवतियों के लगातार फरार होने का सिलसिला जारी है. पुलिस के समक्ष अब यह मामला काफी पेचीदा होता नजर आ रहा है.
मोरवा . प्रखंड क्षेत्र में युवक युवतियों के लगातार फरार होने का सिलसिला जारी है. पुलिस के समक्ष अब यह मामला काफी पेचीदा होता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि एक मामला सुलझता भी नहीं है कि नए मामले की जानकारी पुलिस को होती है. लगातार घर से निकल रहे प्रेमीयुगल के कारण घर वालों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. कई मामले ऐसे अब तक सामने आये हैं जिसमें शादी की तिथि निर्धारित होने के बावजूद युवक-युवती अपने घर से निकल गये हैं. इससे की शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई है. ताजा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. जहां एक युवती की शादी अगले महीने होने वाली थी. लेकिन युवती के लोक-लज्जा का परवाह किये बगैर अपने प्रेमी के साथ घर से निकल जाने का मामला सामने आने के बाद घर वालों में हड़कम्प मच गया है. बताया जाता है कि इसी तरह के मामले पूरे प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत से अब तक घटित हुए हैं. इसमें बड़े पैमाने पर शादी की तैयारी किये जाने के बावजूद युवक व युवतियों ने घर छोड़ा है. पुलिस का कहना है कि जब से मोबाइल का चलन आम हुआ है तब से इसका सिस्टम ही बदल गया है. लगातार प्रेमी युगल के निकलने का सिलसिला जारी है. बताते चलें कि हलई थाना क्षेत्र से विगत एक महीने में आठ प्रेमी युगल ने घर छोड़ा. लगातार हो रहे इस घटना से वैसे युवक युवतियों के घर वाले चिंतित हो रहे हैं जिनके बच्चे अब बड़े होने लगे हैं. समाज के अगल-बगल के बच्चों में भी इसका दुष्प्रभाव पड़ने की बात बताई जा रही है. युवक- युवती इसे नए दौर की फैशन बता रहे हैं. शादी रचाने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने परिजनों को इस बात की जानकारी देते हैं. साथ ही आगे बताते हैं कि उनके प्रेमी-प्रेमिका को किसी तरह की कोई परेशानी न हो व परेशानी होने की सारी जवाब देही उनके घर वालों की होगी. लगातार हो रही इस घटना से लोक-लज्जा की भय से अभिभावक अपना मुंह नहीं खुल पा रहे कि आखिर नाती रिश्तेदारों को क्या जवाब देंगे. शादी की तैयारी जब हो गई है. फिर उसकी भरपाई कैसे हो पायेगी. पुलिस का कहना है कि लगातार जिस ढंग से घटना में इजाफा हो रहा है इस पर घर के अभिभावक को ही नजर रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
