Samastipur News:प्रभारी ने किया निरीक्षण

अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने एबीएचसी बथुआ का निरीक्षण किया.

By ABHAY KUMAR | July 26, 2025 7:18 PM

Samastipur News:पूसा : अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने एबीएचसी बथुआ का निरीक्षण किया. साथ में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब भी मौजूद थे. पदाधिकारी एवं कर्मी को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इसके बाद बथुआ पंचायत की आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम के साथ स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर बथुआ एवं बिशनपुर बथुआ की संयुक्त रूप से बैठक की. इसमें नियमित टीकाकरण में कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्र विशनपुर बथुआ के आशा को चेतावनी देते हुए सर्वे रजिस्टर एवं ड्यू लिस्ट को पुनः अपडेट करने का आदेश दिया. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक समीम असगर, डबल्यूएचओ मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, प्रखंड लेखपाल एहसान खान, एएनएम अनिता कुमारी, उषा कुमारी, सीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, राजू कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है