Samastipur News:परीक्षा में परीक्षार्थियों को रफ करने के लिए अब केंद्र पर मिलेगा पेपर
जेईई मेन की परीक्षा में परीक्षार्थियों को रफ करने के लिए केंद्र पर पेपर मिलेगा. इसका निर्देश जारी किया गया है. सीबीटी मोड में यह परीक्षा होनी है.
Samastipur News:समस्तीपुर : जेईई मेन की परीक्षा में परीक्षार्थियों को रफ करने के लिए केंद्र पर पेपर मिलेगा. इसका निर्देश जारी किया गया है. सीबीटी मोड में यह परीक्षा होनी है. जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा को लेकर आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू है. परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए एनटीए की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि रफ कार्य के लिए वह बॉल पेन लेकर जायेंगे. आवेदन भरने समय परीक्षार्थी कम से कम चार शहर का विकल्प देंगे. 2026 सत्र एक परीक्षा जिन शहरों में आयोजित की जायेगी. उसकी सूची जारी की गई है. आवेदन करते समय अभ्यर्थी वर्तमान और स्थायी पते में दिये गये राज्यों में से अपनी पसंद के अधिकतम चार शहर चुन सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र में चुने गए विकल्प के क्रम में परीक्षा शहर आवंटित करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. हालांकि, प्रशासनिक या लॉजिस्टिक कारणों से कोई अन्य शहर भी आवंटित किया जा सकता है. रफ शीट के ऊपर नाम और आवेदन संख्या लिखना होगा. सभी गणना या लेखन कार्य केवल परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई गई रफ शीट पर ही किया जाना है. परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों को रफ शीट को कक्ष में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक को सौंपना होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को प्रदान की गई प्रत्येक रफ शीट के ऊपर अपना नाम और आवेदन संख्या लिखना होगा. यदि अभ्यर्थी रफ शीट बदलते पाए जाते हैं, तो उन पर कदाचार के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी. अभ्यर्थी को उपलब्ध कराई गई रफ शीट को निरीक्षक द्वारा एकत्र कर लिया जायेगा तथा परीक्षा के बाद उसे नष्ट कर दिया जायेगा. वहीं इस बार जेईई मेन के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी लाइव फोटोग्राफ भी अपलोड करनी होगी. साथ ही लेटेस्ट स्कैन इमेज तो अपलोड करनी ही होगी. यह फोटो जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होगी. पहले छात्र कई साल पुरानी फोटो अपलोड कर दिया करते थे. अब डबल चेक होगा. एक तो लेटेस्ट फोटो अपलोड होगी और एक लाइव फोटोग्राफ होगी. जेईई मेन 2026 में एनटीए ने ई-केवाईसी नियम लागू किया है. इसके माध्यम से कैंडिडेट की पहचान डिजिटल तरीके से सत्यापित की जाएगी. जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
