Samastipur : संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलती मिली महिला की लाश

स्थानीय थाना क्षेत्र के सखबा गांव में बुधवार की देर रात एक महिला की लाश संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर फंदे से लटका मिला.

By ABHAY KUMAR | August 7, 2025 7:30 PM

बिथान . स्थानीय थाना क्षेत्र के सखबा गांव में बुधवार की देर रात एक महिला की लाश संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान गांव निवासी सुजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव की 38 वर्षीय पत्नी कुन्ती देवी के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर बिथान थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका के चाचा कुआं गांव निवासी वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ना व हत्या की बात कही है. दूसरी ओर, मृतका के ससुराल पक्ष एवं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कुन्ती देवी काफी समय से मानसिक बीमारी से ग्रसित थी. उसका इलाज चल रहा था. उनका दावा है कि मानसिक असंतुलन की वजह से ही यह घटना हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है