Samastipur News:उमवि कलवारा की बदल रही तस्वीर

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में शैक्षणिक वातावरण अब एक नये स्वरूप में नजर आ रहा है.

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 6:07 PM

Samastipur News: शिवाजीनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में शैक्षणिक वातावरण अब एक नये स्वरूप में नजर आ रहा है. छात्र-छात्राएं नियमित रूप से स्कूल ड्रेस और परिचय पत्र के साथ पहुंचते हैं. अनुशासन और उत्साह के साथ पढ़ाई में बदलाव आया है. प्रधानाध्यापक सह पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को अनुशासित बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है. शिक्षक उदय कुमार सिंह, रमनजी मंडल, शैल कुमारी, नवजीत कौर, अनिला कुमारी, मंजू कुमारी, कामनी कुमारी, दीपक कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, मिनतुल्लाह रहमानी, सुरेंद्र मांझी, संगीता कुमारी, नंदकिशोर महतो, प्रेम कुमार, कृष्णनंदन कुमार, बाल संसद के प्रधानमंत्री अमन कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है