Samastipur News:बलान नदी में मिला दोस्त के फोन पर घर से निकले युवक का शव

थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत से गुजरने वाली बलान नदी में 19 अक्टूबर को मिले अज्ञात शव की पहचान शहर के सरदारगंज वार्ड 9 निवासी मो. आफताब के पुत्र मो. शहनवाज उर्फ सैफ (19) के रूप में हुई.

By Ankur kumar | October 21, 2025 6:27 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत से गुजरने वाली बलान नदी में 19 अक्टूबर को मिले अज्ञात शव की पहचान शहर के सरदारगंज वार्ड 9 निवासी मो. आफताब के पुत्र मो. शहनवाज उर्फ सैफ (19) के रूप में हुई. स्वजनों ने शव की पहचान उसके शर्ट व जींस से की. मृतक के पिता ने बताया कि सैफ 15 अक्टूबर की शाम किसी दोस्त के फोन पर बुलाने के बाद घर से निकला था. देर रात तक लौटकर नहीं आया. मां ने फोन किया. जिस पर सैफ ने जल्द घर आने की बात कही थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. उधर, 19 अक्टूबर की सुबह अजनौल पंचायत के वार्ड 8 में छठ घाट की सफाई के दौरान कुछ युवकों को नदी में जलकुंभी के बीच एक शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शव की उम्र 40 से 45 वर्ष बतायी जा रही थी. बदबू के कारण यह आशंका जताई गई कि मृत्यु तीन दिन पूर्व हुई होगी. 20 अक्टूबर को मृतक के पिता समस्तीपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने कपड़ों के आधार पर अपने बेटे सैफ के रूप में पहचान की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है. पानी में रहने के कारण शव फूल गया था. पोस्टमार्टम से शव आते ही मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सरदारगंज चौक के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. लोगों ने युवक की हत्या कर शव को बलान नदी में फेंके जाने की आशंका जताई. हालांकि, पुलिस के आश्वासन व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद एक घंटा में सड़क जाम समाप्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया गया है. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल निकाल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 15 अक्टूबर की शाम उसे किसने फोन कर बुलाया था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को बलान नदी में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है