Education news from Samastipur:आतंकवादियों का कोई देश, धर्म तथा जाति नहीं होता हैं : प्रो सुनीता

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं कॉलेज की एनएसएस इकाई ऑफिसर डॉ नीतिका सिंह के नेतृत्व में किया गया.

By Ankur kumar | May 20, 2025 7:02 PM

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में आतंकवाद विरोधी दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं कॉलेज की एनएसएस इकाई ऑफिसर डॉ नीतिका सिंह के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में एनएसएस वॉलंटियर ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किये गये हमले को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसके माध्यम से आतंकवाद के जो वीभत्स दुष्परिणाम सामने आते हैं उस पर सभी का ध्यान केंद्रित किया गया. साथ ही मिशन सिंदूर को लीड कर रही विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया क़ुरैशी के माध्यम से नारी शक्ति की गरिमा को प्रस्तुत कर वाह वाही बटोरी. प्रधानाचार्या ने कहा आतंकवाद की समस्या सिर्फ हमारे ही देश की नहीं सभी देशों की एक बड़ी समस्या बन चुकी है. आतंकवादियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है सरकार और देश के लोगों में भय उत्पन्न करके अपनी अनुचित बातों को मनवाना. आतंकवादियों का कोई देश, धर्म तथा जाति नहीं होते हैं. प्रो, अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता,प्रो सुरेश शाह, प्रो रंजन कुमार, डॉ शालिनी, डॉ स्मिता झा, डॉ नीतिका सिंह ने कहा कि आतंकवाद का साया पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. नागरिकों पर समन्वित हमलों से लेकर लक्षित हत्याओं तक, आतंकवादी समूह अपने राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये हिंसा और भय का इस्तेमाल करते रहे हैं. मंच संचालन का प्रिया ने किया. मौके पर मोती, अनुष्का, हिमांशी, कुमकुम, शाम्भवी, मुस्कान, रिशा, नेहा, सृष्टि, दीपम, छोटी, गुड़िया, सपना, प्रज्ञा पुष्प, पूजा रानी ने ऐक्ट, स्पीच, संगीत के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया. प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या ने मेडल पहनाकर उनके हौसले को सराहा. एनएसएस ऑफिसर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का समापन देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रगान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है