Samastipur : बिहार में समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने खोला सबसे अधिक नया खाता
. बिहार परिमंडल द्वारा आयोजित डाकघर बचत खाता अभियान के तहत समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने 21233 नए खाता खोले.
– पहले स्थान पर प्रधान डाकघर तो दूसरे पर रहा पटोरी समस्तीपुर . बिहार परिमंडल द्वारा आयोजित डाकघर बचत खाता अभियान के तहत समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने 21233 नए खाता खोले. 19 से 23 दिसंबर के बीच यह अभियान चला था. इस दौरान नवनियुक्त डाक अधीक्षक रॉबिन चन्द्र के नेतृत्व में समस्तीपुर प्रमंडल ने पूरे बिहार परिमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया. डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्रा ने कहा कि एक बार फिर समस्तीपुर डाक प्रमंडल को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. ठिठुरती ठंड में समस्तीपुर प्रमंडल के डाक कर्मचारियों ने लगन एवं साहस का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया गया है. यह अत्यन्त सराहनीय है. इस अभियान के दौरान समस्तीपुर प्रमंडल ने कुल 21233 खाता खोलकर पूरे बिहार प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बिहार प्रमंडल में प्रधान डाकघरों की श्रेणी में समस्तीपुर प्रधान डाकघर को द्वितीय स्थान जबकि उप डाकघर की श्रेणी में पटोरी उप डाकघर ने पूरे बिहार प्रमंडल में प्रथम स्थान मिला है. इसके अतिरिक्त दलसिंहसराय, पूसा, ताजपुर, रोसड़ा तथा कुशेश्वर स्थान उप डाकघर ने भी समस्तीपुर प्रमंडल को प्रथम स्थान दिलाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है. इस उपलब्धि हेतु डाक अधीक्षक ने मुख्य रूप से डाकपाल समस्तीपुर प्रधान डाकघर रमाकान्त राय, सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार, सभी डाक निरीक्षक एवं समस्तीपुर प्रमंडल के समस्त कर्मचारियों का फल बताया. साथ ही डाक अधीक्षक ने अवगत कराया कि वर्तमान में बिहार डाक प्रमंडल द्वारा डाक चौपाल मोबाइल वैन का संचालन समस्तीपुर जिला अंतर्गत अनुमंडल स्तर पर किया जा रहा है इससे जिला के दूर-सुदूर अवस्थित ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आम जन मानस को डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे सुकन्या समृद्धि, वरिष्ट नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, डाक जीवन बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आधार सेवाएं, पासपोर्ट सेवा, डाक पार्सल सेवा, स्पीड पोस्ट आदि सेवाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है. इस मौके पर उपस्थित अधिकारयों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा डाक विभाग द्वारा संचालित इस पहल को अत्यन्त उपयोगी एवं सराहा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
