Samastipur : बॉडी वार्न कैमरे से लैश हुई ट्रैफिक पुलिस, होगी निगरानी

शहर में यातायात पुलिस की वर्दी पर बाडी वार्न कैमरा लगाया गया है.

By ABHAY KUMAR | December 24, 2025 6:36 PM

समस्तीपुर: शहर में यातायात पुलिस की वर्दी पर बाडी वार्न कैमरा लगाया गया है. इससे यातायात पुलिस की गतिविधियां और वाहन चालकों से चालान काटे जाने संबंधी अन्य कार्रवाई पर नजर रखी जा सकेगी. इसके अलावे पुलिस-पब्लिक के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर होने वाली नोंक झोंक पर लगाम लगेगा. यदि कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंधन करता है या पुलिस गलत करती है, तो उसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी. टैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि सड़क पर यातायात नियम के अनुपालन और वाहन जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ता है. खासकर नियम तोड़ने वालों से जब अर्थदंड वसूला जाता है, इस क्रम में वाहन चालकों से नोंक झोंक और आरोप-प्रत्यारोप की संभावना बन जाती है. अब बॉडी वार्न कैमरा इसकी निगरानी करेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल, स्थानीय यातायात पुलिस को 45 बाडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसमें जिला मुख्यालय और मुसरीघरारी पोस्ट पर 10 स्थानों पर अभी दिए गए हैं. जल्द ही सभी पोस्टों पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा. क्या है वार्न कैमरा बॉडी वार्न कैमरा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की वर्दी के ऊपर लगी रहेगी. कैमरे के जरिये पुलिस और लोगों के बीच हुई बातचीत और अन्य गतिविधियों को कैद किया जा सकेगा. एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है. इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाए जा सकेंगे. चूंकी चौक-चौराहों पर भीड़ ज्यादा रहती है, वहां तैनात कर्मियों को ज्यादा क्षमता वाले कैमरे दिए जाएंगे. इनमें वीडियो की क्वालिटी भी बेहतर होगी. कैमरे की गुणवत्ता इस कदर होगी कि पुलिस और लोगों के बीच हुई हर बात स्पष्ट सुनाई देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है