Samastipur : मोहनपुर के निजी अस्पताल में जज्जा-बच्चा की माैत, आक्रोश
जिले में अवैध नर्सिंग होम व अस्पताल की भरमार है. स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नकाम साबित हो रहा है.
समस्तीपुर . जिले में अवैध नर्सिंग होम व अस्पताल की भरमार है. स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नकाम साबित हो रहा है. नतीजा है कि आये दिनों इन नर्सिंग होम व अस्पतालों में मरीजों की जान जा रही है. बुधवार को मोहनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जज्जा व बच्चा दोनों की मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल आक्रोश का इजहार करते हुये हंगामा किया. मृतका वारिसनगर के हांसोपुर की प्रीति कुमारी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि प्रसव के लिये निजी अस्पताल में लाया गया था, जहां पहले बच्चा की मौत हो गयी, उसके बाद जज्जा की मौत हो गयी. अस्पताल में डॉक्टर तक नहीं है. लाेगों को बहलाकर ले आया जाता है, सही इलाज नहीं होने के कारण प्रसूता व उसके बच्चे की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
