Samastipur : विद्युत ऊर्जा की चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर में की जा रही विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

By ABHAY KUMAR | December 24, 2025 6:42 PM

सरायरंजन . थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर में की जा रही विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बुधवार को हरिलोचनपुर तिसवारा निवासी स्व. महावीर साह के पुत्र उमेश साह के घर की छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पता चला कि उक्त उपभोक्ता के यहां पूर्व का बकाया 8,886 रुपये है,जिसके कारण उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था. बावजूद इसके उनके द्वारा विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया. इससे विभाग को 55,178 रुपये की हानि पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है