Samastipur : गंगा के पानी में डूबने से किशोर की मौत
थाना क्षेत्र के प्रखंड जलालपुर में गंगा के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई.
मोहनपुर . थाना क्षेत्र के प्रखंड जलालपुर में गंगा के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. उसकी पहचान उक्त गांव के वशिष्ठ पासवान के पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर बुधवार की देर शाम शौच के लिए निकला था. अचानक पैर फिसलने से वह घर के पास पानी भरे गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों ने पानी में उसकी काफी खोजबीन की गई. किन्तु उसका पता नहीं चल सका. विधायक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह तलाशी अभियान शुरू की. फिर भी किशोर को ढूंढ नहीं पायी. मोगलचक मांझा के रहने वाले स्थानीय गोताखोर राजा सहनी, बूटन सहनी व अमरजीत सहनी के साहसिक प्रयास से शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. मृतक किशोर के माता पिता बाहर रहकर जीवनयापन करते हैं. स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की. मौके पर मुखिया रविरंजन पासवान, गणेश राय, अमित राय, बजरंगी राय, सुनील राय, कुंदन कुमार, रवीश कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
