Samastipur News:विवाह पंचमी पर निकली झांकी सह बारात
स्थानीय बाजार स्थित ऐतिहासिक राम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर से विवाह पंचमी पर मंगलवार को भव्य झांकी सह बारात निकाली गई.
Samastipur News: बिथान : स्थानीय बाजार स्थित ऐतिहासिक राम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर से विवाह पंचमी पर मंगलवार को भव्य झांकी सह बारात निकाली गई. परंपरा और श्रद्धा के रंग में रंगी यह शोभायात्रा सुबह से ही माहौल को आध्यात्मिक बना चुकी थी1 ठाकुरबाड़ी परिसर में मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच झांकी की शुरुआत हुई. जिसके बाद बारात भव्य स्वरूप में नगर भ्रमण को निकली. बारात मुख्य बाजार, थाना चौक, काली मंदिर रोड सहित बिथान नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आगे बढ़ी. रास्ते भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सड़क किनारे खड़े होकर झांकी का स्वागत करते नजर आये. स्थानीय बाजार क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में हिस्सा लिया. पारंपरिक वाद्ययंत्रों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. बारात में शामिल सैकड़ों साधु-संतों की उपस्थिति इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. उनके जयकार व आशीर्वचन से पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा फैल गई. शोभायात्रा का नेतृत्व राम जानकी मंदिर के महामंडलेश्वर हरिनारायण दास रामायणी ने किया. उनके साथ मुख्य पुजारी सत्यनारायण ब्रह्मचारी लगातार जयकारा लगाते हुए भक्तों को उत्साह से भरते नजर आये. विवाह पंचमी के तहत दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम चलता रहा. वहीं, रात्रि में जनकपुर धाम से पधारे विद्वान व्यास द्वारा भगवान राम-सीता विवाह प्रसंग का जीवंत वर्णन किया जायेगा. उनके आगमन से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है. रात में होने वाला यह विवाह प्रसंग कार्यक्रम पूरे इलाके के लिए आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश लेकर आयेगा. धार्मिक आस्था, भक्ति और संस्कृति का संगम बनी यह बारात बिथान में लंबे समय तक याद रखी जाने वाली भव्य परंपरा का सशक्त उदाहरण बन गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
