Samastipur News:दीक्षारंभ में कई अहम बिंदुओं से रुबरु हुए छात्र

संजीत कुमार समीर ने इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट व काॅगनिटिव इंटेलिजेंस से जुड़े विविध आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के भी उत्तर दिये गये.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 26, 2025 6:49 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ के तीसरे दिन नये छात्रों को डॉ मोहित शर्मा व डॉ संजीत कुमार समीर ने इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट व काॅगनिटिव इंटेलिजेंस से जुड़े विविध आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के भी उत्तर दिये गये. दीक्षारंभ की शुरुआत में छात्रों को 6.30 से लगभग एक घंटे तक योग के विभिन्न आसनों की वैज्ञानिक जानकारी दी गई. योग कराया भी गया. कार्यक्रम प्रभारी डॉ रितंभरा और डॉ अंजनी कुमारी ने बताया कि छात्रों के समग्र विकास को लेकर कुलपति डॉ पीएस पांडेय के मार्गदर्शन में दीक्षारंभ का कोर्स क्यूरिकुलम तैयार किया गया है. इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि छात्रों मे राष्ट्र के प्रति प्रेम, आत्मविश्वास, जिम्मेदारी आदि की भावना का विकास हो और इन कार्यकलापों में छात्रों का मन भी लगे ताकि उनमें खुशी की भावना विकसित हो. दीक्षारंभ कार्यक्रम 13 दिसंबर तक चलेगा. प्रदक्षिणा कार्यक्रम के तहत समाप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है