Samastipur News:समाजसेवी ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा

बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने विद्यापतिनगर के बाढ़ प्रभावित इलाके में समाजसेवी रंजीत निर्गुणी पहुंचे.

By ABHAY KUMAR | August 8, 2025 5:58 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने विद्यापतिनगर के बाढ़ प्रभावित इलाके में समाजसेवी रंजीत निर्गुणी पहुंचे. उन्होंने शेरपुर दियारा, मऊ दक्षिणी, बालकृष्णापुर मरवा डीह और डूबी हुई दलित बस्तियों में लोगों से मिलकर हालात का जायजा लिया. पीड़ितों को तत्काल सहायता के लिए अपने निजी कोष से राहत राशि प्रदान की. साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क कर पन्नी, भोजन, पेयजल जैसी आवश्यक वस्तुओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान यह सामने आयी कि बाढ़ की स्थिति बने दस दिन हो चुके हैं. फिर भी कोई प्रशासनिक पहल नहीं हुई है. पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक जिला स्तर से आदेश प्राप्त नहीं होता है और बाढ़ की आधिकारिक घोषणा नहीं होती है राहत कैंटीन शुरू नहीं किया जा सकता है. श्री निर्गुणी ने पीड़ितों के तत्काल सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है