Samastipur News:वोटरों के बीच पर्ची का किया गया वितरण

प्रखंड के 194 मतदान केंद्र के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्राधीन मतदाताओं को सहूलियत के लिए उनके बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं.

By Ankur kumar | October 23, 2025 7:03 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के 194 मतदान केंद्र के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्राधीन मतदाताओं को सहूलियत के लिए उनके बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित बीएलओ को उनके मतदान केंद्र का मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है. जिन्हें जल्द से जल्द प्रत्येक मतदाताओं के घर पर जाकर पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाने की अपील करेंगे. ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि हसनपुर प्रखंड के 194 मतदान केंद्र हैं. प्रखंड में कुल एक लाख उनचास हजार मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है