Samastipur News:वोटरों की चुप्पी बढ़ा रही प्रत्याशियों की परेशानी

मोरवा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है. चुनावी मैदान में 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

By Ankur kumar | October 22, 2025 5:51 PM

Samastipur News:मोरवा : मोरवा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है. चुनावी मैदान में 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव में महज 12 दिन शेष बचे हैं. 267945 मतदाता 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पोलिंग बूथ पर एक ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया जायेगा. प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था व लगातार मतदाता जागरूकता वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी जनता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. प्रत्याशियों के द्वारा पिछले विकास कार्यों का हवाला दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर प्रत्याशियों द्वारा वायदे किये जा रहे हैं. सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कर प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश जारी है. लेकिन वोटरों की चुप्पी प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा रही है. हर दल के प्रत्याशी हर वर्ग में अपने वोट की संभावना तलाश कर रहे हैं. समीकरण से लेकर विकास कार्यों से प्रभावित वैसे जमात में सेंधमारी की कोशिश हो रही है. जहां से जत्था में वोट प्राप्त किया जा सके लेकिन मतदाता के मूड को भांपने में प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं. सुबह से शाम तक हवा बनती और बिगड़ती नजर आ रही है. प्रत्याशियों की जनसंपर्क के दौरान जो भीड़ दिखाई देती है. वह उसका हौसला तो बढ़ता ही है उसके जाते ही वह भीड़ दूसरे प्रत्याशियों को भी उसी गर्म जोशी से स्वागत करता है. इससे पहले प्रत्याशियों की परेशानी स्पष्ट दिखाई देती है. वोटर भी विकास कार्यों की समीक्षा करने में माहिर हैं. प्रत्याशियों ने विगत 5 सालों में किसे कितना सुकून पहुंचाया. किसे कितना दर्द दिया यह सब बात वोटर खूब निकाल रहे हैं. 6 नवंबर को मोरवा विधानसभा क्षेत्र के 345 बूथों पर मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है