Samastipur News:टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का करना होगा प्रदर्शन
शिक्षा विभाग ने समीक्षोपरान्त सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के बाद अब निपुण मिशन की शुरुआत फिर करेगी.
Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग ने समीक्षोपरान्त सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के बाद अब निपुण मिशन की शुरुआत फिर करेगी. मिशन निपुण के तहत क्लास वन से थ्री के बच्चों को विशेष पढ़ाई कराई जायेगी. वर्ग एक से तीन तक के कमजोर बच्चों को अक्षर पढ़ाना है. वैसे बच्चे को बोल तो लेते हैं, लेकिन अक्षरों को पढ़ नहीं पाते हैं. ऐसे बच्चे को पढ़ाया जायेगा. निपुण बिहार मिशन बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका उद्देश्य राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 3 तक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रदान करना है. इस मिशन के तहत, पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को भाषा, गणित और अंग्रेजी में दक्ष बनाया जायेगा. बच्चों को पढ़ने, लिखने और गणित की मूल बातें सिखाना है. चयनित स्कूलों का नियमित अनुश्रवण और मूल्यांकन किया जायेगा ताकि मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पर ध्यान केंद्रित करना. 2026-27 तक तीसरी कक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों में सार्वभौमिक बुनियतता और संख्या ज्ञान प्राप्त हो. इस मिशन के सफल क्रियान्वयन से बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
