Samastipur News:सात नये क्लोन को जोनल वैरायटी ट्रायल में शामिल

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित ईख अनुसंधान संस्थान में विकसित सात नये क्लोन को एआईसीआरपी जोनल वैरायटी ट्रायल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 29, 2025 6:18 PM

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित ईख अनुसंधान संस्थान में विकसित सात नये क्लोन को एआईसीआरपी जोनल वैरायटी ट्रायल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था. जहां सभी क्लोन स्वीकार कर लिये गये हैं. यह संस्थान व यूनिवर्सिटी के लिए खुशी की बात है. हमारे सात अर्ली 04 और मिडलेट 03 क्लोन का राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा पैदावार, ज्यादा सुक्रोज कंटेंट व बायोटिक रेजिस्टेंस के लिए परीक्षण किया जायेगा. ताकि उन्हें गन्ने पर के उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में रिलीज और खेती के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है