Samastipur News:बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पर दिया गया जोर
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. उमवि वारिसनगर बाजार में अध्यक्षता एचएम नित्यानंद विमल ने की. संचालन दिनेश कुमार ने किया.
Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. उमवि वारिसनगर बाजार में अध्यक्षता एचएम नित्यानंद विमल ने की. संचालन दिनेश कुमार ने किया. बताया गया कि अभिभावकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व के प्रति जागरूक करना है. वर्ग सापेक्ष दक्षताओं की प्रगति पर चर्चा करना और सभी बच्चों का नियमित स्कूल से जुड़ाव सुनिश्चित करना लक्ष्य है. मौके पर शिक्षक आशा कुमारी, शबाना शकील, कमरे आलम, मोनिका कुमारी, रितु कुमारी, सेंटी कुमारी, मेनका कुमारी व मोहन कुमार बैठा मौजूद रहे. हसनपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई. एचएम ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्वाध्याय पर जोर दिया. मवि दूधपुरा में एचएम दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई. मौके पर केसरी कुमार शरण, मो. शकील, अपर्णा राज, अशोक कुमार, सिंधु कुमारी, मो. महफूज आलम, तरन्नुम प्रवीण, दिनेश कुमार, अजीजुर्रहमान, शांति कुमारी, अभिषेक कुमार, विंध्यवासिनी, राजा कुमार यादव, दीपक कुमार, संजीत मुखिया, अनिल राम, रुखसाना खातून, रामलाल दास, महेंद्र सहनी, गौरी शंकर पासवान, रामविलास शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
