Samastipur News:शिविर लगाकर की गयी विभिन्न रोगों की जांच

चीनी मिल परिसर स्थित अस्पताल में सीएसआर योजना से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 23, 2025 6:49 PM

Samastipur News:हसनपुर : चीनी मिल परिसर स्थित अस्पताल में सीएसआर योजना से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इसमें डॉ बीएम दयाल एवं डॉ सुकुमार झा ने पेट एवं लिवर रोग, ब्लड शुगर, हेपेटाइटिस बी. व सी. जांच, फाइब्रोस्कैन की नि:शुल्क जांच की. जरूरी दवा वितरित किया गया. शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किया. उन्होंने हसनपुर चीनी मिल की ओर से सामाजिक विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता को जाहिर किया. कहा कि हसनपुर चीनी मिल सामाजिक उत्थान एवं समाज के सतत विकास हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर, महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण, स्कूली बच्चों के सुविधा एवं कौशल विकास सहित कई क्षेत्रों में अपने भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है. मौके पर यांत्रिकी विभाग प्रमुख टीकम सिंह, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, उत्पादन इकाई प्रमुख परमबीर सिंह, दीपेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, अभयनाथ मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, मदनमोहन मिश्रा, डॉ अक्षय पटेल, रामकृष्ण प्रसाद, सत्यार्थ शुक्ला, अजय त्रिवेदी, दीपक कुमार, पंकज कुमार प्रवीण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है