बिहार के इस जिले में 27 दिसंबर तक स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश
School Closed: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस वजह से हर आयु वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.
School Closed: समस्तीपुर जिले में ठंड और घने कोहरे का असर अब जनजीवन के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर भी असर दिखाई देने लगा है. लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय बेहद कम विजिबिलिटी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों को लेकर अहम निर्णय लिए हैं. डीएम ने ठंड की स्थिति को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है.
क्या बोले DEO
डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है, इसलिए एहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
जिले में कक्षा 1 से 8 (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा ठंड और शीतलहर के और अधिक तेज होने की संभावना जताए जाने के बाद प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डीएम ने दी सख्त चेतावनी
डीएम ने अपने पत्र में सख्त चेतावनी भी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी विद्यालय या शिक्षण संस्थान के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की इस पहल से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. जिले में लगातार गिरते तापमान के बीच यह फैसला बच्चों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे बिहार में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट
नए साल पर घूमने का है प्लान तो चले आइए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, जानिए क्यों खास है यह जगह
