Samastipur : समस्तीपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद
समस्तीपुर सहित मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा एवं सीतामढ़ी पर प्लेटफार्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
समस्तीपुर. छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए समस्तीपुर सहित मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा एवं सीतामढ़ी पर प्लेटफार्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रहेगी. ऐसे में अगर यात्री परिजन के साथ आ रहे हैं तो परिजन को प्लेटफार्म से बाहर ही रहना होगा. यात्रियों की आवाजाही में अत्यधिक वृद्धि की संभावना है. ये सभी स्टेशन मंडल के व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल हैं. पर्वों के समय यात्री संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है. यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण में सहूलियत हेतु व प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. साथ ही 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पार्सल की भी बुकिंग बंद रहेगी. इस अवधि में केवल मान्य आरक्षित या सामान्य यात्रा टिकट रखने वाले यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भीड़ के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से की जा रही है. इससे स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी. जिससे यात्री आवाजाही सुचारू रूप से हो सकेगी. यात्रियों के सुरक्षित चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना कम होगी. रेलवे कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी. जिससे स्टेशन संचालन व्यवस्थित रहेगा. यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि का उपयोग नियंत्रित और प्रभावी रूप से हो सकेगा. पर्व के दौरान रेल संचालन में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.
बोले पीआरओ
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी यात्रा की अग्रिम योजना बनायें. स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश से बचें. रेलवे द्वारा जारी सुरक्षा एवं यात्रा संबंधी निर्देशों का पालन करें. यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. ताकि सभी के लिए यह महापर्व सुरक्षित, सुगम एवं मंगलमय बन सके.
आरके सिंह ,
जनसंपर्क पदाधिकारी,
समस्तीपुर मंडलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
