Samastipur News:प्रखंड में जन प्रतिनिधि भवन का होगा निर्माण

इस दौरान जिले के सभी 20 प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधि भवन के निर्माण के लिए आवश्यक भू भाग एवं प्राक्कलन तैयार करने को लेकर आग्रह पत्र सौंपा.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 28, 2025 7:08 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात की. इस दौरान जिले के सभी 20 प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधि भवन के निर्माण के लिए आवश्यक भू भाग एवं प्राक्कलन तैयार करने को लेकर आग्रह पत्र सौंपा. ज्ञात हो कि डॉ तरुण अपने विधान पार्षद क्षेत्रीय विकास योजना से जिले के सभी प्रखंडों में एक हॉल, पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ निर्माण कराने की जानकारी दी है. यह प्रतिनिधि भवन सभी प्रखंडों में पंचायती राज के प्रतिनिधियों को समर्पित होगा. जहां आम नागरिकों के कार्य के लिए जाने वाले पंचायत प्रतिनिधि के तत्कालीन आश्रय स्थल की तरह काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है