Samastipur News:बैठक में उठा रेल आवास मरम्मत का मुद्दा
ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के आउटडोर शाखा की बैठक मंडलीय यूनियन कार्यालय में की गई. इसमें केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार उपस्थित रहे.
Samastipur News:समस्तीपुर : ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के आउटडोर शाखा की बैठक मंडलीय यूनियन कार्यालय में की गई. इसमें केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार उपस्थित रहे. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अजय कुमार ने की. शाखा सचिव मो मंजूर आलम एवं सभी शाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी शाखा पदाधिकारी ने अपनी अपनी बात रखी. मुख्य कर्मचारियों की समस्या सिग्नल विभाग में यार्ड स्टिक के अनुसार कर्मचारी नहीं होने के कारण कर्मचारियों को कार्य का अधिक दबाव पड़ रहा है. रेल आवास की स्थिति जर्जर है. इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेल आवास में काम नहीं कराया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग के कुछ सुपरवाइजर के आवास जब भी आवंटन होता है उस आवास की पूर्ण मरम्मत कराई जाती है जो होनी भी चाहिए. लेकिन वहीं अन्य विभाग के कर्मचारी जब अपना आवास मरम्मत के लिए आवेदन देते हैं तो कहा जाता है कि आवास मरम्मत के लिए अब पैसा ही नहीं है. आवास 351 बी, रोड 10 में दीपावली से पहले 2 दिन काम किया गया. शेष काम आज तक नहीं किया गया. कई बार कहा गया लेकिन काम पुनः आरम्भ नहीं हो सका. 555 बी गांधी पार्क कई बार आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कराया गया. आवास 454 गांधी पार्क कई बार कहने के बाद भी काम नहीं हुआ जबकि बगल के आवास में काम कराया गया है. आवास 380/5 आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कराया गया. 385/5 के काम कराया गया लेकिन दरवाजा खिड़की का काम आज तक नहीं कराया गया. आवास 136ए/16 है. पिछले 1 वर्ष से लगातार आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कराया गया.550 ए गंडक कालोनी में सितंबर माह में आंगन में छज्जा गिर गया. मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा संज्ञान में लेने के बाद छज्जी का काम हुआ. लेकिन बाहर में टूटा फूटा को आजतक नहीं बनाया गया है. केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने सभी मुद्दा को संज्ञान में लेते हुए इसपर मंडल रेल प्रबंधक को जानकारी देने और शनिवार को भूमि में आवास सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु मिलने का काम किया जायेगा. सिग्नल विभाग में यार्ड स्टिक के अनुसार कर्मचारी नहीं होने के कारण कर्मचारियों को कार्य का अधिक दबाव पड़ रहा है. रेल आवास की स्थिति जर्जर है। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेल आवास में काम नहीं कराया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग के कुछ सुपरवाइजर के आवास जब भी आवंटन होता है उस आवास की पूर्ण मरम्मत कराई जाती है जो होनी भी चाहिए लेकिन अन्य विभाग के कर्मचारी जब अपना आवास मरम्मत के लिए आवेदन देते हैं तो कहा जाता है कि आवास मरम्मत के लिए अब पैसा ही नहीं है. आवास 351 बी, रोड 10 में दीपावली से पहले 2 दिन काम किया गया और शेष काम आज तक नहीं किया गया. कई बार कहा गया लेकिन काम पुनः आरम्भ नहीं हो सका. 555 बी गांधी पार्क कई बार आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कराया गया. आवास 454 गांधी पार्क कई बार कहने के बाद भी काम नहीं हुआ जबकि बगल के आवास में काम कराया गया है. आवास 380/5 आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कराया गया. 385/5 के काम कराया गया लेकिन दरवाजा खिड़की का काम आज तक नहीं कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
