Samastipur News:महिला की मौत से बिफरे परिजनों ने किया सड़क जाम

प्रेमिका से पत्नी बनी थाना क्षेत्र के माधोपुर भुआल निवासी जगदीश भंडारी की पुत्री दीपा कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

By Ankur kumar | November 12, 2025 6:48 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : प्रेमिका से पत्नी बनी थाना क्षेत्र के माधोपुर भुआल निवासी जगदीश भंडारी की पुत्री दीपा कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका के परिजन प्रेमी पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. मृतका के परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डाक्टर ने पटना के लिए रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई आशुतोष ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2018 में वैशाली जिले के सरसपुर गांव में हुई थी. जहां से अनूप एक सप्ताह ही उसे लेकर दिल्ली चला गया. जहां परिजनों द्वारा अक्सर मारपीट किया जाता था. कई बार टेलीफोन से उसकी बहन ने इसकी सूचना दी थी. इसको लेकर गांव में पंचायत भी की गई. 10 दिन पूर्व अनूप ने अपनी भाभी के साथ दिल्ली से समस्तीपुर में लाकर उसे छोड़ दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही उसे लाकर इलाज कराया जा रहा था. जिसके बाद परिजनों ने लाश को गांव में लाकर मधुरापुर टारा गांव के प्रेमी शशि भूषण प्रसाद सिंह के पुत्र अनूप कुमार के दरवाजे पर रख दिया. परिजनों ने सड़क किनारे शव को रखकर पूसा-कल्याणपुर मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर दिया. इसके कारण एक घंटा से अधिक जाम रहा. परिजन पुत्री की हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते रहे. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के एडिशनल एसएचओ दीपक कुमार झा, एसआई लल्लू प्रसाद मल्हा, एएसआई सत्यजीत कुमार, सतीश, हरेंद्र तिवारी जामस्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाबुझा कर जाम को समाप्त कराया गया. परिजनों ने स्थानीय स्तर पर समझौता करते हुए प्रेमी के परिजनों द्वारा मुखाग्नि देते हुए श्रद्ध कर्म करने को लेकर समझौता होने के बाद जाम को समाप्त कराया गया. इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार का बताना है कि इलाज के दौरान मौत हुई है. पुराना मामला बताते हुए मामले से कार्रवाई से इनकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है