Samastipur News:केंद्रीय कृषि विवि पूसा किसानों के लिए तीर्थ स्थल जैसा : डॉ दास
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित विद्यापति सभागार में प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक शुरु हुई.
Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित विद्यापति सभागार में प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक शुरु हुई. प्रसार शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य पद्मश्री राज कुमारी देवी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उप महानिदेशक प्रसार शिक्षा डा पी. दास, पूर्व सहायक महानिदेशक डॉ रणधीर कुमार सिंह, प्रगतिशील किसान योगेन्द्र कुमार पाठक एवं राघव शरण सिंह ने शिरकत की. मुख्य अतिथि डॉ दास ने कहा कि पूसा का महत्व कृषि शिक्षा में वैसा ही है जैसा अयोध्या का है. यहीं से कृषि शिक्षा की शुरुआत हुई. पूसा किसानों के लिए एक तीर्थस्थल जैसा है. उन्होंने कहा कि प्रसार शिक्षा के तौर-तरीके अब काफी पुराने हो गये हैं. नये दौर में प्रसार शिक्षा को भी समावेशी बनाना होगा. उन्होंने कहा कि मल्टी डिसिप्लिनरी एप्रोच के साथ कृषि प्रसार शिक्षा को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अनुसंधान के स्तर पर काफी अच्छा कार्य किया है. उन सबको किसानों तक इस तरह से पहुंचाने की आवश्यकता है कि किसान उसका उपयोग कर लाभ कमा सके. उन्होंने कहा कि कम पानी के इस्तेमाल और कार्बन फ्री कृषि जैसे अत्याधुनिक तकनीक के बारे में भी विस्तार शिक्षा के माध्यम से किसानों को जागरूक करना होगा. पद्म श्री किसान चाची ने कहा कि विश्वविद्यालय से सीखकर उन्होंने कारोबार का विस्तार किया. प्रसार शिक्षा परिषद के किसान सदस्यों ने किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रत्नेश कुमार झा ने विश्वविद्यालय प्रसार के क्षेत्र में चल रहे नवोन्मेषी कार्यक्रमों की जानकारी दी. संचालन डॉ सौरव त्रिवेदी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनिता सतपथी ने किया. डीन पीजीसीए डा मयंक राय, स्कूल आफ एग्री-बिजनेस एंड रुरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रामदत्त, डॉ महेश कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ कुमार राज्यवर्धन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
