बिहार के इस जिले से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, दशहरा-छठ पर घर आने वालों को मिलेगी राहत

Puja Special Train: हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन बिहार के समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी. रेलवे ने दशहरा और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया है. इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार के दौरान घर आने वाले लोगों बड़ी राहत मिलेगी. इसको लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

By Rani Thakur | August 29, 2025 3:30 PM

Puja Special Train: हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन बिहार के समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी. रेलवे ने दशहरा और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया है. इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार के दौरान घर आने वाले लोगों बड़ी राहत मिलेगी. इसको लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात 23:00 बजे रवाना होगी. रविवार को 06:40 बजे झाझा, 07:38 बजे किउल, 09.30 बजे बरौनी, 10.10 बजे दलसिंहसराय, 11.20 बजे समस्तीपुर, 12.40 बजे दरभंगा, 13.10 बजे कमतौल, 13.38 बजे जनकपुर रोड, 14.30 बजे सीतामढ़ी और 15.08 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16.15 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी.

28 सितंबर से चलेगी गाड़ी

ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17:45 बजे रवाना होगी. 18:35 बजे बैरगनिया, 19:25 बजे सीतामढ़ी, 20:05 जनकपुर रोड, 20:27 बजे कमतौल, 21:00 बजे दरभंगा, 22:10 बजे समस्तीपुर, 22:40 बजे दलसिंहसराय, 23:45 बजे बरौनी, अगले दिन 01:30 बजे किउल, 03:00 बजे झाझा रुकते हुए 10:50 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी.

कोलकाता आना-जाने में मिलेगी राहत

इस ट्रेन में थर्ड एसी के 01 कोच, सेकंड क्लास के 02 कोच, स्लीपर 09 और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से दशहरा के मौके पर कोलकाता जाने और आने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

त्योहारी सीजन का ख्याल

बता दें कि त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में रेलवे ने बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. ताकि दशहरा और छठ के दौरान यात्रियों को आने-जाने में परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें: राजगीर में आज से हॉकी एशिया कप का आगाज, भारत और चीन के बीच होगा पहला मुकाबला