Samastipur News:मालपुर टरसपुर के शाखा सम्मेलन में समस्याओं पर हुई चर्चा

भाकपा की मालपुर टरसपुर का शाखा सम्मेलन मालपुर विद्यालय में हुआ. झंडोतोलन मुखिया महेश्वर राम ने किया.

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 6:53 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : भाकपा की मालपुर टरसपुर का शाखा सम्मेलन मालपुर विद्यालय में हुआ. झंडोतोलन मुखिया महेश्वर राम ने किया. अध्यक्षता सुमन कुमार ने की. उद्घाटन अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर ने किया. इन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे से जनता को भटका कर वोट के लिए जाति-धर्म-सम्प्रदाय के झांसे में लाकर गुमराह कर रही है. पार्टी किसी भी तरह के जुल्म के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी. वहीं रामबिलास शर्मा ने 4 लेबर कोड को समाप्त करने की मांग की. शाखा मंत्री ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. 11 सदस्यीय शाखा कार्यकारिणी का गठन किया गया. मंत्री मो. निजाम, सहायक शाखा मंत्री विनोद सहनी एवं उमेश राम को चुना गया. 17 सदस्यीय प्रतिनिधि चुने गये. सम्मेलन को विष्णुदेव दास, कारो देवी, मो. असगर, प्रभात कुमार सिंह, उमेश राम, कमल महतो, अर्जुन साह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है