Samastipur News:गुरुनानक देवजी का प्रकाश उत्सव आज

श्रीगुरु नानक देवजी महाराज का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

By Ankur kumar | November 2, 2025 6:11 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : श्रीगुरु नानक देवजी महाराज का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर खासा उत्साह है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी सिंह ने बताया के तीन दिवसीय गुरुपर्व की सभी तैयारी कर ली गई है. 5 नवंबर को गुरु नानक देवजी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा. कीर्तन दरबार सजेगा. 3 नवंबर को पहली प्रभात फेरी के साथ इसकी शुरुआत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है