Samastipur News:विभिन्न विद्यालयों में हुई प्रायोगिक परीक्षा

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट सेंटअप के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 28, 2025 7:20 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट सेंटअप के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गयी. जहां इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रायोगिक विषय के नामांकित छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा दी. विभिन्न विद्यालयों में कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन कराया गया. परीक्षा में शामिल शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा देने से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अनुभव प्राप्त करेंगे. मौके पर राज किशोर, हरिओम शरण, सुमन कुमार, ऋषि कुमार, प्रियदर्शन राय, विजय पंडित, संजीव कुमार, सत्यजीत राय, नीरज कुमार यादव, उषा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है