Samastipur News:पूर्व सैनिकों ने भरा हुंकार, देश के साथ खड़े रहने का लिया संकल्प

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूर्व सैनिकों ने एक हुंकार भरा है और देश के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है.

By Ankur kumar | May 20, 2025 7:10 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूर्व सैनिकों ने एक हुंकार भरा है और देश के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है. रिटायर सैनिक अभी भी देश के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं. जब भी देश को जरूरत होगी, वे सेना की बटालियन में वापस जाने को तैयार हैं. यह हुंकार देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता और देश के प्रति गहरी भावना को दर्शाता है. इसे लेकर मंगलवार को बलुआही में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद राय ने की. संचालन संघ के सचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने किया. पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारतीय सरकार के साथ खड़े हैं. यह भारतीय सेना के पराक्रम का ऐसा अवसर है, जहां पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है, जिन लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनों को खोया है और खोने के बाद पूरे देश में उस पीड़ा को साझा किया है.वर्तमान परिवेश में पाकिस्तान से पीओके छीनने का सही वक्त आ गया. भारत को वैश्विक मंच पर आर्थिक एवं कूटनीतिक मोर्चे पर ऐसे प्रयास करने की जरूरत है जिससे आतंक को पोषित करने वाला पाकिस्तान विश्व समुदाय से पूरी तरह से अलग-थलग पड़ जाए. आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया था.इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. बैठक के अंत में दिवंगत पूर्व सैनिक भोला सहनी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश महतो, आरबी राय, टुनटुन सिंह, देवानंद सिंह, गुरुचरण पासवान, सियाचरण राय, सुधीर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद राय, उदयचंद्र राय, नंदकिशोर महतो, शिवलाल राय, रामप्रवेश राय, बीरेंद्र शर्मा, नंदलाल राय, दिनेश प्रसाद सिंह,रामरेखा सिंह, सुरेश राय शिव शंकर सिंह, एचपी सिंह, रामबली राय, गणेश राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है