Samastipur News:माताओं की गोदभर कर दी स्वास्थ्य-पोषण की जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को सेविकाओं ने गोदभराई कार्यक्रम किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 7, 2026 7:01 PM

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को सेविकाओं ने गोदभराई कार्यक्रम किया. सेविकाओं ने गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर गोदभराई की. सीडीपीओ कृष्णा सिंह ने बताया कि इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी हो जाती है. गोदभराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण के संबंध में जानकारी देना है. गर्भवती महिलाओं को अपने गर्भस्थ शिशु की उचित देखभाल करने के तौर-तरीके व उचित खानपान के संबंध में बताया गया है. माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिजनों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देने की अपील की गई है. बेहतर पोषण ही स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं मे मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है. इस अवधि में गर्भवती महिलाओं को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है. गर्भवती महिला को अनाज, फल, सब्जी, आयरन फोलिक एसिड एवं आयरन के टेबलेट सहित अन्य विटामिनयुक्त सामग्री से गोदभराई की रस्म अदा की गयी. केन्द्र पर फल, साग-सब्जी, दाल,मोटे अनाज की आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका समीक्षा वर्मा, माला सिंह, हेमलता, अर्चना रानी, कुमारी नीलम, नीतू कुमारी आदि ने अपने अधीनस्थ केन्द्रों का पर्यवेक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है