Samastipur News:विद्यापति राजकीय समारोह में श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि : डीएम
विद्यापति राजकीय समारोह को लेकर बुधवार को डीएम रोशन कुमार कुशवाहा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
Samastipur News: विद्यापतिनगर : विद्यापति राजकीय समारोह को लेकर बुधवार को डीएम रोशन कुमार कुशवाहा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. तीन दिवसीय समारोह 12 जनवरी से आरंभ होना है. इसके लिए आयोजन स्थल विद्यापतिधाम को सजाया संवारा जाने लगा है. स्वच्छता अभियान के साथ रंग रोगन का कार्य प्रगति की ओर है. विद्यापति राजकीय समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने मंच, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले अतिथियों एवं आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही उन्होंने समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने श्रद्धालुओं की मांग पर उगना महादेव मंदिर से सटे तालाब के सौन्दर्यीकरण का आश्वासन दिया. विद्यापति राजकीय समारोह की चल रही तैयारी के बीच पहुंचे समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंद महिला पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया. जहां बड़ी संख्या में लाभुक पहुंचे थे. मौके पर पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
