Samastipur News:जनसंवाद में पंचायतों को स्वच्छ रखने पर हुई चर्चा

प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत सरकार भवन सभाकक्ष में बुधवार को स्वच्छता जागरूकता जन संवाद हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 7, 2026 7:13 PM

Samastipur News:खानपुर : प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत सरकार भवन सभाकक्ष में बुधवार को स्वच्छता जागरूकता जन संवाद हुआ. इसमें बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, बीपीआरओ संजीव सिंह, जिला जल स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक मो. हसनैन, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जिला समन्वयक राजीव कुमार मंडल, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक जितेंद्र कुमार ने भाग लिया. अतिथियों को मुखिया सरिता कुमारी, उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, उप मुखिया आरती कुमारी, सरपंच विजय ठाकुर व उप सरपंच शिवशंकर महतो ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि पंचायतों में सफाई पर एवं खुले में शौचमुक्त करने को लेकर सरकार की योजना है. सभी लोगों को स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिए. ताकि लोग स्वस्थ रह सकें. उन्होंने स्वच्छता शुल्क भुगतान करने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया. जिला समन्वयक ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को प्रतिदिन अपने वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाना है. अपने वार्ड को साफ सुथरा रखना है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि साफ-सफाई से सम्बंधित किसी भी सुझाव एवं शिकायत को लेकर पंचायत में वार्ड सदस्य, मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक से ग्रामीण शिकायत कर सकते हैं. ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण सही से होता रहे. उन्होंने सफाई कर्मियों को स्वस्थ जीवन के लिए कार्य करने वाला कर्मी बताया. उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय ने कहा कि पंचायत में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को सहयोग देने की बात कही. मुखिया सरिता कुमारी ने बैठक में लोगों से खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाये रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील की. अध्यक्षता मुखिया सरिता कुमारी ने की. संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक यशवंत कुमार चौधरी ने किया. बैठक में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार सहनी, उप मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार चौधरी, रामजन्म पासवान, कमलाकांत चौधरी, बैजनाथ चौधरी, विजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, दिगम्बर चौधरी, रोहित राय, ललन पासवान, कृष्णकांत राम आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है